विदेशी लीग में खेलने का लिया फैसला, लेकिन Suresh Raina की हो गई 'डबल बेइज्जती'
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके सुरेश रैना ने विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया लेकिन दिग्गज खिलाड़ी को भाव नहीं मिला। सुरेश रैना बहुप्रीक्षित लंका प्रीमियर लीग में खेलने को राजी थे लेकिन उन्हें ऑक्शन में कोई भाव नहीं मिला। इस लीग की नीलामी में 92 हजार डॉलर यानि 75 लाख रुपए पाने वाले दिलशान मधुशंका सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
Asia Cup 2023 के लिए क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान, जानिए कहां खेला जाएगा IND VS PAK मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स के चैंपियन खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम ऑक्शन लिस्ट में था लेकिन नीलामीकर्ता ने उन्हें बुलाया ही नहीं ।इससे सभी हैरान हो गए। कुछ फैंस को लगा था कि उन्हें काफी अच्छा पैसा मिल जाएगा, लेकिन नीलामीकर्ता ने उन्हें नहीं बुलाने का फैसला किया।
अभी वाइल्डकार्ड ऑक्शन भी हो सकता है ।पहले कहा जा रहा था कि उन्होंने रजिस्टर ही नहीं किया है, लेकिन टीमें सोमवार से पहले नाम सबमिट कर विदेशी खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं। गौरतलब हो कि सुरेश रैना आईपीएल में भी एक बार अनसोल्ड रहे थे।सुरेश रैना सफल खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है।
Asia Cup 2023 में Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा तेंदुलकर का खास कीर्तिमान
साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास लिया था।सुरेश रैना ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए।226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए।वहीं 78 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1604 रन बनाए।इसके अलावा आईपीएल में जलवा दिखाते हुए 5528 रन बनाने का काम किया।टेस्ट में रैना ने 13 विकेट, वनडे में 36 विकेट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट लिए जाने का काम किया।