×

IND vs NZ मैच के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने इस गेंदबाज को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम  ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को पहले टी 20 मैच के तहत 5 विकेट से मात देने का काम किया। भारतीय टीम टी 20सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल करने में कामयाब  रही। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी  के साथ वायरल हो रहा है जिसमें  कप्तान रोहित शर्मा   मजाक में सिराज के सिर  पर मारते हुए दिखाई दे रहे  हैं।  

BAN VS PAK पहले टी 20 मैच के लिए  पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी  जगह
 


 वीडियो में दिख रहा है कि   रोहित शर्मा,  केएल राहुल  और मोहम्मद सिराज किसी बात को लेकर मजाक कर  रहे हैं। इसी बीच रोहित सिराज के सिर पर  हाथ से मारते हैं । कुल मिलाकर यह एक हंसी-मजाक वाला वाक्या था। बता दें कि  मैच में रोहित शर्मा ने   48 रनों की पारी खेलकर  टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।

Ind Vs Nz सिराज के जज्बे को सलाम, चोट लगी, लहुलुहान हुआ पर फिर भी गेंदबाज नहीं रुका 

मुकाबले में  मोहम्मद सिराज  अपने स्पैल में महंगे साबित हुए। उन्होंने  4 ओवर के स्पैल में  39 रन देकर एक विकेट लिया। यह उनका सिर्फ चौथा टी 20 मैच  था। अब तक मोहम्मद सिराज      टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 4 विकेट  ले चुके हैं।बता दें कि बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।  

ICC U19 Cricket World Cup 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए भारत है किस ग्रुप में

भारत और न्यूजीलैंड  केबीच   दूसरा टी 20 मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा।  दोनों टीमों के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।बता  दें कि रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज काफी अहम हैं।  विराट कोहली के बाद  उन्हें भारत की टी 20 कप्तानी सौंपी गई है।वह अपनी कप्तानी में अब पहली टी 20सीरीज जीतना चाहेंगे।