Ind Vs Nz सिराज के जज्बे को सलाम, चोट लगी, लहुलुहान हुआ पर फिर भी गेंदबाज नहीं रुका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना जज्बा दिखाने को लेकर चर्चा में हैं।दरअसल गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी,काफी दर्द भी हुआ लेकिन फिर वह पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
ICC U19 Cricket World Cup 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए भारत है किस ग्रुप में
मोहम्मद सिराज के इस जज्बे को सोशल मीडिया पर सलाम किया जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तब आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को मिली।20 वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथ में चोट लग गई , मिचेल सैंटनर ने जो शॉट खेला वो सीधे सिराज के हाथ में आकर लगा ,जो काफी दर्द देने वाला था।
IND vs NZ इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, अब कप्तान Rohit Sharma ने काटा पत्ता
इस दौरान सिराज के हाथ में काफी दर्द हुआ तो फिजियो को ग्राउंड में आना पड़ा और गेम कुछ वक्त के लिए रोका भी गया ।चोट के बाद ऐसा लग रहा था कि सिराज अपना ओवर पूरा नहीं कर पाएंगे, पर उन्होंने पट्टी बांधी और बाद में पूरा ओवर किया। यही नहीं मोहम्मद सिराज ने अपने इस ओवर में ही चोटिल रहते हुए विकेट भी लिया ।
IND VS NZ मैच के बाद कीवी कप्तान टिम साऊदी ने बताया हार का बड़ा कारण, जानिए क्या कुछ कहा

20 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने रचिन रविंद्र को बोल्ड कर दिया। हालांकि उन्होंने 4 ओवर में 39 रन जरूर खर्च किए।मोहम्मद सिराज उभरते हुए गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही ये टी 20 सीरीज सिराज के लिए काफी अहम है।

Mohammad Siraj - What a Champion Cricketer. Absolute Fighter. pic.twitter.com/sDUq6sOwaP
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 17, 2021
Mohammad Siraj in this Match against New Zealand in First T20I:-
•First 3.1 Overs - 35/0
Then ball hit his hand, and his left hand is bleeding and by getting bandage done, then bowl
•0.5 Over (20 Overs) - 4/1
Champion, Mohammad Siraj. pic.twitter.com/mtJjDpqpj8
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 17, 2021

