ICC U19 Cricket World Cup 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए भारत है किस ग्रुप में
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर 19 विश्व कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ रखा गया है। साथ ही गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप - ए में जगह मिली है।
IND vs NZ इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, अब कप्तान Rohit Sharma ने काटा पत्ता

ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान ,जिम्ब्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी टीम हिस्सा लेगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट के तहत 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है। स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड ने स्वदेश लौटने पर विस्तृत्व क्वारंटाइन पाबंदियों के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।
IND VS NZ मैच के बाद कीवी कप्तान टिम साऊदी ने बताया हार का बड़ा कारण, जानिए क्या कुछ कहा

इस टूर्नामेंट क चार मेजबान देश होंगे जिनमें एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो हैं। यह प्रतियोगिता 23 दिन चलेगी। प्रत्येक ग्रुप में से दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी जबकि बाकी टीमें प्लेट वर्ग में खेलेंगी।सेमीफाइनल एक या दो फरवरी को होना तय है जबकि फाइनल मैच पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर होगा।
IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin

भारत की बात की जाए तो उसको 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ लीग स्टेज का मैच खेलना है। भारत को लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच युगांडा से 22 जनवरी को खेलना है । अगर यहां टीम कम से कम दो मैच जीतती है तो आगे का सफर तय कर पाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पिछली बार भारत ने खिताबी मैच तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी।


