NZ के खिलाफ शतक जड़कर Cameron Green ने मारी खास क्लब में एंट्री, ऐसा करने वाले 9वें खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। मुकाबले में 89 रन पर चार विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने मुश्किल वक्त में सेंचुरी जड़ी और टीम को संकट से उभारा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन शतक जड़कर नाबाद लौटे।
धर्मशाला टेस्ट में Team India के पास बड़ा करिश्मा करने का मौका, अब तक नहीं हुआ ऐसा
साथ ही कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर स्टंप तक 279 रन बना लिए थे। कैमरून ग्रीन ने शतक जड़कर खास कारनामा भी किया है।29 फरवरी के दिन शतक जड़कर कैमरून ग्रीन वर्ल्ड क्रिकेट के एक खास क्लब का हिस्सा भी बन गए हैं। आपको बता दें कि चार साल में एक बार ही 29 फरवरी का दिन आता है।
IPL 2024 से पहले LSG का बड़ा फैसला, धाकड़ खिलाड़ी को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
लीप ईयर का यह दिन क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए भी खास है। इस तारीख को ग्रीन से पहले 8 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा था। कैमरून ग्रीन ने भी अब इन बल्लेबाजों की सूची में एंट्री मारी ली है।29 फरवरी की तारीख को सबसे पहले क्रिकेट जगत में जिम क्रिस्टी और ब्रूल मिचेल ने शतकीय पारी खेली थी।वहीं इसके बाद 1936 में जैक फिनग्लेटन ने शतक लगाया था। साल 1988 में मार्क ग्रेटबेच ने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में किया था।
T20 WC 2024 से बाहर हो सकते हैं क्या Mohammed Shami, सामने आया फिटनेस अपडेट
वहीं साल 2000 में पाकिस्तानी टीम के पूर्व खि्लाड़ी यूनिस खान ने भी 29 फरवरी के दिन शतक लगाया था, जबकि साल 2008 में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच में 29 फरवरी को यह कारनामा किया । वनडे में प्रारूप में 29 फरवरी को साल 1984 में डेसमंड हेंस और उसके बाद 1996 के विस्व कप में आमेर सोलेह ने मुकाबले में 111 रनों की पारी खेली थी।