×

Birthday Special अपने कोच की बेटी को दिल दे बैठा था ये खिलाड़ी, आज है 2 बच्चों का पिता
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना   27 नवंबर को अपना  35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिस्टर आईपीएल  कहे जाने वाले  सुरेश रैना ने महेंद्र  सिंह धोनी के साथ  पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सुरेश रैना   आईपीएल में सक्रीय  हैं और आखिरी बार चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए हैं।

IND vs NZ 1st Test Day 3  लंच तक न्यूजीलैंड ने बनाए  2 विकेट पर 197 रन, भारत  से अब भी इतने रन पीछे
 

सुरेश रैना खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में  रहे हैं। बता दें कि सुरेश  रैना का जन्म   27 नवंबर  1986 को  गाजियाबाद  के मुरादनगर में हुआ था । रैना   मूल रूप से   जम्मू कश्मीर  के रहने वाले हैं।  इनके पिता का नाम  त्रिलोकचंद्र है जो आर्मी में रह चुके हैं। सुरेश रैना के परिवार  में  तीन भाई  और एक बड़ी बहन है। सुरेश रैना  जब 14 साल के थे  तब उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया।

IND vs NZ जिसने अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी नहीं किया उसी ने सूझबूझ से दिलाई पहली सफलता

उन्होंने बचपन में जिस टीचर से स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग ली , उन्हीं की बेटी को रैना दिल दे बैठे थे।बताया जाता है कि रैना की लव स्टोरी  किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । प्रियंका रैना   के पिता सतपाल मुरादनगर में एक  कॉलेज में टीचर  होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स टीचर भी थे ।  सुरेश रैना ने बचपन में उन्हीं से  ट्रेनिंग ली  और यहीं पर प्रियंका    और  उनके बीच दोस्ती हुई।

Kapil Dev ने बताया , IND vs PAK के बीच कब हो पाएगी द्विपक्षीय सीरीज

बाद में दोनों की दोस्ती जल्द  प्यार में बदल गई ।  सुरेश रैना और प्रियंका ने  3 अप्रैल साल 2015 को दिल्ली  के लीला  प्लेस होटल में शादी की। 2016 में रैना और प्रियंका के  घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम  ग्रेसिया है ।   सुरेश रैना    की बीवी ने अपनी बेटी के नाम से चैरिटी   फाउंडेशन बनाया।  सुरेश रैना  के करियर की बात  की जाए तो वह शानदार रहा है। उन्होंने संन्यास से पहले भारत के लिए  18 टेस्ट में 768, 226 वनडे में 5615 और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं। यही नहीं सुरेश रैना आईपीएल  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले   चौथे बल्लेबाज हैं । आईपीएल में उनके नाम 205 मैचों में 5528 रन हैं। उन्होंने  अपने करियर में   1 शतक और  39 अर्धशतक लगाए हैं।