×

T20 World Cup  क्रिकेट पंडितों की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। टी 20  विश्व कप 2021  अपने अंतिम दौर  में आ पहुंचा है । टूर्नामेंट  में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें हो तय हो  गई हैं। टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जो टीमें पहुंची हैं उनमें इंग्लैंड,  ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं ।  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

T20 WC छक्कों की बारिश कर  Shoaib Malik ने खेली तूफानी पारी,  वायरल हुआ Sania Mirza का रिएक्शन
 


वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत   ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ  कि टी 20विश्व कप के  फाइनल में किन दो टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है । वैसे तो  चार  टीमें  खिताब की प्रबल दावेदार हैं लेकिन  फाइनल  मैच में दो ही टीम पहुंच पाएगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड  दोनों दमदार टीमें   जिनके बीच   जबरदस्त भिड़ंत देखने मिलेगी।

T20 World Cup Babar Azam का बड़ा कारनामा, चौथा अर्धशतक ठोक दिग्गजों के खास क्लब में बनाई जगह

पर क्रिकेट पंडितों की माने तो  इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच सकती है। वहीं  दूसरी ओर पाकिस्तान और  ऑस्ट्रेलिया के बीच भी  जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है ।  पाकिस्तान की टीम  लय में हैं तो लेकिन वह कंगारू टीम पर पार नहीं पा  पाएगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए  डेविड वॉर्नर खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं, इसके अलावा कंगारू  गेंदबाज भी    पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होगा।

T20 World Cup बिना ट्रॉफी के लौटेंगे कप्तान Virat Kohli, ये हैं टीम इंडिया के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजहें 

पाकिस्तान की टीम  भी मजबूत नजर आती  है,  लेकिन टीम के  अधिक भार बाबर आजम के कंधे पर है।  ऐसे में अगर बाबर आजम   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होते हैं तो पाकिस्तान की टीम बिखर सकती है।पाकिस्तान की अपेक्षा ऑस्ट्रेलिया की टीम   फाइनल में पहुंचने की दावेदार नजर आती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ही फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।