×

Big News भारत के खिलाफ T20 सीरीज से Kane Williamson हुए बाहर , देखें न्यूजीलैंड की टीम

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज के  लिए  न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया ।  बड़ी ख़बर यह है कि    भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड के  नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। केन विलियमसिन की जगह   टिम साऊदी को कमान सौंपी गई है ।

मुश्किल में फंसे  Hardik Pandya,  भारत लौटते ही एयरपोर्ट से करोड़ों का माल जब्त
 


  केन विलियमसन टी  20 सीरीज से बाहर  किसी चोट की वजह से नहीं बल्कि  टेस्ट सीरीज  पर   फोकस करने  के इरादे से हुए हैं। भारत और न्यूजीलैंड  के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की   सीरीज भी खेली जानी  है।  टी 20 सीरीज  जहां से 17 नवंबर से खेली जानी है, वहीं टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज  25  नवंबर से होगा।

IND vs NZ T20I भारत -न्यूजीलैंड का Head To Head रिकॉर्ड जानिए, कौन पलड़ा है किस पर भारी

भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए  न्यूजीलैंड ने अपनी  14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है । टीम में  5 गेंदबाजों को जगह मिली है , जबकि   स्पिन विभाग का भार  मिचेल सैंटनर  और ईश सोढ़ी के कंधों पर होगा। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के साथ  टिम  साऊदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने,  लॉकी फर्ग्यूसन होंगे।

IND VS NZ जयपुर के बढ़ते प्रदर्शन से खिलाड़ियों को होगी दिक्कत, KL Rahul  ने दिया ये  जवाब

वहीं  काइली जैमीसन ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। माना जा रहा है कि   केन विलियमसन  की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी का भार   अनुभवी मार्टिन गुप्टिल के कंधों पर होगा । वहीं डैरेल मिचेल, टिम सिफर्ट, ग्लेन फिलिप्स  जैसे बल्लेबाज भी होंगे, जो बल्ले से    धमाल मचाने का काम कर  सकते हैं ।