Rohit Sharma के फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, BCCI ने दिया बड़ा तोहफा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जिस बात का इंतेजार रोहित शर्मा के फैन लंबे वक्त से कर रहे थे, वो दिन आ गया है। दरअसल बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारत का सीमित प्रारूप का नया कप्तान बना दिया है। बता दें कि विराट कोहली की टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी दी थी।
IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane को लगा बड़ा झटका
वहीं अब बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को इस प्रारूप की कमान दे दी है। रोहित शर्मा अब भारत की वनडे और टी 20 प्रारूप में कप्तानी करेंगे, वहीं विराट कोहली पर टेस्ट प्रारूप की कप्तानी का नेतृत्व रहने वाला है। बता दें कि बोर्ड ने वनडे विश्व कप 2023 के ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है।
Virat Kohli हटने के लिए नहीं थे तैयार, BCCI ने जबरन छीनी कप्तानी
अगले विश्व कप टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलने वाली है। गौरतलब हो कि विराट कोहली की नेतृत्व में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया। टी 20विश्व कप 2021 में उनकी कप्तानी में भारत ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और वह सुपर 12 राउंड से बाहर हो गया।
CDS Bipin Rawat के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद से ही विराट कोहली पर कप्तानी से हटने का खतरा मंडरा रहा था। गौरतलब हो कि रोहित शर्मा के फैंस लंबे वक्त से उन्हें कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे थे। रोहित शर्मा आईपीएल में बतौर कप्तान सफल रहे हैं।उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया भी सफलता की ऊंचाई छू सकती है।