Samachar Nama
×

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane को लगा बड़ा झटका
 

India Tour of South Africa, मुंबई टेस्ट के बाद होगा भारतीय टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane हो सकते हैं बाहर

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  को दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है। इस दौरे के लिए भारत ने   टेस्ट टीम की  घोषणा कर दी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने  18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। दक्षिण  अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम में  रोहित शर्मा , ऋषभ पंत, मोहम्मद  शमी,  शार्दुल ठाकुर और  जसप्रीत बुमराह  की वापसी हुई है जिन्हें हाल  ही में  न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था।

Virat Kohli हटने के लिए नहीं थे तैयार, BCCI ने जबरन छीनी कप्तानी
 


rohit rahane test

इसके अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जो  टेस्ट टीम चुनी  गई है उसमें अजिंक्य  रहाणे को बड़ा झटका दिया गया है ।  खराब फॉर्म से जूझ रहे  अजिंक्य रहाणे से टेस्ट की उपकप्तानी छीन ली  गई  है ,वहीं   भारतीय टेस्ट टीम का   नया उपकप्तान  अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है।

CDS  Bipin Rawat के निधन से शोक में डूबा क्रिकेट जगत

Ajinkya Rahane-11-

दक्षिण अफ्रीका  दौरे से  तीन   खिलाड़ियों  को   बाहर का रास्ता दिखाया गया है जो   चोट से जूझ रहे  हैं। बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया   जिसमें रविंद्र  जडेजा, स्पिनर  अक्षर पटेल और ओपनर बल्लेबाज  शुभमन गिल फिटनेस  समस्याओं की वजह से शामिल नहीं हैं।

NZ के खिलाफ  धमाकेदार प्रदर्शन का Mayank Agarwal को मिला बड़ा ईनाम, यहां  हुआ जबरदस्त फायदा

IND vs SA Test

वहीं धाकड़ बल्लेबाज हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, बुमराह- शमी     की भी टीम में वापसी हुई  है।टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज  26 दिसंबर को बॉक्सिंग  डे टेस्ट मैच से करेगी।टीम इंडिया ने  अब तक  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज नहीं की है।

LIVE IND vs NZ 2nd Test

 भारतीय टेस्ट टीम-- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ीः नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला. 


 


 

Share this story