×

IND vs WI BCCI का बड़ा फैसला, भारतीय टीम में शामिल हुए ये दो युवा खिलाड़ी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और  इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज  6 फरवरी से शुरु होगी। सीरीज के शुरु होने से पहले ही भारत की वनडे और टी 20 टीम का ऐलान किया गया जा चुका है।  पर अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए दो और युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम  में जगह दी है।

IND vs WI T20 Series भारत के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान
 

बीसीसीआई ने  कोरोना संक्रमण को देखते हुए युवा खिलाड़ी शाहरुख खान  और  साई किशोर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर  टीम  में जोड़ लिया है । यह दोनों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ बायो बबल का हिस्सा होंगे। यही नहीं जरुरत पड़ने पर इन्हें खेलने के लिए मैदान पर  उतारा जा सकता है।

  Rashid Khan की गुगली पर Babar Azam खा गए गच्चा , वायरल हुआ VIDEO

बता दें कि  शाहरुख खान और  रवि श्रीनिवास साई किशोर ने  नेशनल लेवल पर  तमिलानाडु  की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई। भारतीय टीम का कोई मुख्य खिलाड़ी  सीरीज  के दौरान  कोविड पॉजिटिव निकलता है तो फिर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

PSL 2022 में फख़र जमान ने आतिशी शतक जड़कर मचाया कोहराम, बने लीग में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
 

 बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि हां, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख और साई किशोर को स्टैंड बाई के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल में भी प्रवेश करेंगे। बता दें कि साई किशोर पिछले साल  कोच द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे ।

दूसरी  ओर शाहरुख खान  आईपीएल और  घरेलू क्रिकेट में अच्छा  करके चर्चा में रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने  की रेस में हैं।  शाहरुख खान ने   सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छक्का लगाकर  कर्नाटक के खिलाफ अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।