×

T20 World Cup 2021 सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये   स्टार बल्लेबाज

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम टी 20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन करके  सेमीफाइनल में पहुंच गई है । इंग्लैंड को  10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ंना है। इस मुकाबले से पहले   इंग्लैंड की टीम को तगड़ झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय  अपनी पिंडली की चोट की वजह से    टी 20  विश्व कप 2021 से बाहर हो गए हैं।

Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा 
 


उनकी जगह  जेम्स विंस को टीम  में शामिल किया गया है। गौरतलब हो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में जेसन रॉय को पिंडली में चोट लगी थी ।रॉय तब मैदान पर दर्द  में नजर आए थे और  खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। मैच के बाद भी उन्हें  बैशाखी के सहारे चलते देखा गया। टूर्नामेंट से  बाहर होने  पर जेसन रॉय ने कहा   विश्व कप  से बाहर होने से मैं निराश हूं ।

T20 World Cup Mohammad Rizwan ने बनाया  वर्ल्ड रिकॉर्ड,  क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

यह काफी  निराशजनक स्थिति है ।उन्होंने कहा   कि  साथी खिलाड़ियों के समर्थन के लिए  मैं यहीं रुकूंगा    और उम्मीद करते हैं कि हम ट्रॉफी जीत पाएंगे। अब तक का सफर विश्वसनीय रहा है  और हम अपने खेल पर ध्यान देते रहेंगे।

T20 World Cup में भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी, अब खत्म होगा करियर

साथ ही इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा ,  रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया   पहले ही शुरु हो  चुकी है   और पिंडली में चोट के बावजूद मैं अगले साल की शुरुआत में कैरेबिया के टी20 दौरे के लिए तैयार होने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप खिताब जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। पर जेसन रॉय के चोटिल होने के बाद अब टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है।