×

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और सचिव Jay shah ने लिया बड़ा फैसला,  दिव्यांग क्रिकेटरों में खुशी की लहर

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई के फैसले के बाद दिव्यांग क्रिकेटरों में खुशी की लहर है । दरअसल दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए  डिफरेंटली एबल्ड कमेटी बनने के बीसीसीआई  के फैसला का दिव्यांग क्रिकेटरों ने स्वागत किया है।

IND vs SA  Aakash Chopra ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए  चुनी भारत की टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 


बता दें कि    जस्टिस लौढ़ा सीमिति  की सिफारिश  के बाद पिछले कई सालों से    तीन पूर्व  दिव्यांग क्रिकेटर्स की एक कमेंटी  बनाने का इंतेजार किया जा रहा था। इस पर अब  बीसीसीआई ने सालाना बैठक में मुहर लगा दी  । दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड   ऑफ इंडिया के महासचिव  हारुन  रशीद ने बताया  कि वह पिछले कई सालों से इस  संबंध में बीसीसीआई को लगातार लिख रहे हैं  ।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ Test सीरीज के लिए किया 21 सदस्यीय टीम का ऐलान

बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश कंचन का नाम  बीसीसीआई की कमेटी में शामिल करने के लिए भेज चुके हैं। अब डिफरेंटली एबल्ड कमेटी  बनने जा रही है । इसके लिए एक बार पुन : मुकेश कंचन का नाम  कमेटी में शामिल करने के लिए भेजा गया है। बता दें कि  मुकेश कंचन के अलावा   ब्लाइंड  क्रिकेट एसोसिएशन  के खिलाड़ी एंव भारतीय  दिव्यांग क्रिकेट टीम  के पूर्व कप्तान मानवेंद्र  सिंह पटवाल और  मूकबाधिर टीम के सबसे सफल कप्तान विवेक मालशे का नाम भी कमेटी में शामिल करने के लिए  भेजा गया  है।

KL Rahul के लिए खतरा बना उनका जिगरी दोस्त, Team India से काट सकता है पत्ता 

मुकेश कंचन ने भारतीय टीम के लिए  57 मैच खेले हैं  और 21 मैचों में कप्तानी की । यही नहीं वह 2015 एशिया कप विजेता टीम में शामिल थे।  मूकाबिधर क्रिकेट का  प्रतिनिधित्व करने वाले विवेक मालशे ने  कहा कि बीसीसीआई के साथ मिलकर पूरे भारत के मूक बाधिर क्रिकेट खिलाड़ियों के सेवा के अवसर के लिए पूर्णता आश्वस्त हैं।