×

BCCI ने भारतीय टीम के घरेलू शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए किन टीमों के खिलाफ खेले जाएंगे मैच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने 2023 -24 के लिए मैचों के शेड्यूल का और मैदानों के नामों का ऐलान कर दिया है। घरेलू सीजन के दौरान भारतीय टीम 16 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें 5 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 8 टी 20 मैच खेले जाएंगे।इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी।

बड़ी ख़बर: ICC ने लिया कड़ा एक्शन, भारतीय कप्तान पर दो मैचों का लगाया बैन, जानें पूरा मामला 
 

इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश क्रमशः 24 और 27 सितंबर को खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैचों की मेजबानी मोहाली, इंदौर और राजकोट करेगा विश्व कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

MLC 2023 में पोलार्ड की टीम एमआई न्यूयॉर्क की प्लेऑफ पर निगाहें, जानिए संभावित प्लेइंग xi और कहां देखें लाइव
 

इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। भारत-अफगानिस्तान का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा।इस सीरीज में भारत-अफगानिस्तान की टीमें 3 टी20 मैच खेलेंगी।

Ashes Series : स्मिथ-वॉर्नर क्या साथ में लेंगे संन्यास, खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
 

इसके बाद भारतीय टीम केसामने इंग्लैंड की चुनौती होगी।भारत -इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।आगामी समय में भारत का सबसे ज्यादा फोकस वनडे विश्व कप पर रहने वाला है। बता दें कि वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है।वनडे विश्व कप से पहले  होने वाली यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगी।फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज 27जुलाई से खेलने वाली है।