BAN VS PAK पहले टी 20 मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है जहां उसे पहले टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी 20 सीरीज के पहले मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इमाद , आसिफ और हफीज टी 20 विश्व कप के दौरान प्रत्येक मैच का हिस्सा रहे थे,
Ind Vs Nz सिराज के जज्बे को सलाम, चोट लगी, लहुलुहान हुआ पर फिर भी गेंदबाज नहीं रुका
ऐसे में उन्हें पहले टी 20 मैच की प्लेइंग इलेवन से आराम दिया गया है। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने हालांकि मुख्य तेज गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी , हसन अली और हारिस राउफ को आराम नहीं देने का फैसला किया ।वहीं युवा गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है।
ICC U19 Cricket World Cup 2022 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए भारत है किस ग्रुप में
बता दें कि सीरीज का पहला टी 20 मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरा टी 20 मैच 20 नवंबर और तीसरा टी 20 मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के सभी मैच शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश ने भी सीनियर खिलाड़ियों में मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, रूबेल हुसैन , सौम्य सरकार को सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी है , जबकि शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन फिटनेस समस्या की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।
IND vs NZ इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, अब कप्तान Rohit Sharma ने काटा पत्ता
वहीं तमीम इकबाल भी चोट से उभर नहीं पाए हैं।गौरतलब हो कि टी 20 विश्व कप 2021 में हाल ही में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन रहा था । टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर बिना हारे तय किया था। हालांकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम को हार का सामना करना पड़ा।
पहले टी20 के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।