AFG के खिलाफ BAN ने दर्ज की 546 रनों की विशाल जीत, इतिहास रचकर बना डाला ये महारिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 546 रनों से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में विशाल जीत दर्ज करके बांग्लादेश ने महारिकॉर्ड बना डाला। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 21 वीं सदी में यह सबसे बड़ी जीत है।बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी।
Team India में होगा बड़ा बदलाव, Ajinkya Rahane कर सकते हैं कप्तानी
इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर पारी घोषित की और फिर अफगानिस्तान को 115 रनों पर समेट दिया। इस तरह बांग्लादेश को 546 रनों की बड़ी जीत मिली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत रही है।पहली पारी में महमुदल हसन ने 76 और तीन नंबर के बल्लेबाज नजमुल होसैन शंतो ने 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।मुश्फिकुर रहीम ने 47 और मेहदी हसन ने 58 रनों की पारी खेली।
World Cup 2023 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान, चौंकाने वाली ख़बर ने मचाई सनसनी
दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक बार फिर नजमुल होसैन शंतो ने शतक जड़ा ।इस बार शंतो ने 124 रन बनाए। दोनों पारियों में शतक जड़ने के कमाल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में मोमिनुल हक ने 121 और जाकिर हसन ने 71 रन बनाए।
बड़ी खबर आई सामने, अचानक Super Kings के कप्तान बने फाफ डुप्लेसी
लिट्टन दास ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने कमाल करते हुए 4 विकेट, शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए।वहीं एबादत हुसैन और मेहदी हंसन ने एक-एक विकेट लिया।टेस्ट में रनों के हिसाब से बांग्लादेश ने तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है । इस मामले मेंटॉप पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है ।इंग्लैंड ने 1928 में 675 और ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में 562 रनों से जीत दर्ज की थी।