×

Ashes Series एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को  275 रनों से हराया 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में  खेले गए डे - नाइट टेस्ट मैच में  इंग्लंड को   275 रनों  के बड़े अंतर से मात दी है। साथ ही सीरीज में   2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को     468 रन का लक्ष्य दिया था,  मगर इंग्लैंड की टीम     चौथी पारी में   ऑस्ट्रेलिया  के आगे टिक नहीं पाई।

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट T20 टीम, रोहित-कोहली को कर दिया बाहर
 


इंग्लैंड  के जोस बटलर ने क्रिज  पर  संघर्ष किया , लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने   473/9 पर पहली पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड  की टीम 236 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने    इंग्लैंड को फॉलोऑन  नहीं दिया  और   अपनी दूसरी  230/9 पर घोषित की । ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को  468 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले Boxing Day Test को लेकर फैंस को लगा बड़ा  झटका

 इंग्लैंड  की टीम  अपनी दूसरी पारी में संघर्ष करती हुई नजर आई। चौथे  दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड  दबाव में   82 रन पर   4 विकेट  खो चुकी थी।वहीं 5 वें  और आखिरी  दिन भी इंग्लिश टीम का कोई  भी बल्लेबाज  विकेट पर नहीं टिक पाया और पहले सेशन  में ड्रिंक्स ब्रेक तक ही 105 रन  6 विकेट गंवा दिए ।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli 

बेन  स्टोक्स और ओली पोप ने  पांचवें   दिन पारी को आगे बढ़ाया । बेन  स्टोक्स महज 12 रन बनाकर  आउट हो गए  । इसके बाद   क्रिस वोक्स  ने जोस बटलर के साथ मिलकर हार टालने की कोशिश की ,लेकिन     झाय  रिचर्डसन ने    वोक्स को क्लीन बोल्ड कर  दिया। इसके बाद ओली रॉबिन्सन ने 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जोस बटलर 26 रन पर हिट विकेट  हो गए।  बटलर ने  207 गेंदें खेलीं।