×

AUS vs ENG 1st Test पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम का हाल

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड  एशेज में भिड़ंने जा रही है । दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर   सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।   यह मुकाबला भारतीय समयानुसार  सुबह  5.30 बजे से शुरु होगा।  पहले एशेज टेस्ट मैच से पहले  हम पिच और मौसम रिपोर्ट पर  गौर कर रहे हैं।

Ashes  2021-22,  AUS vs ENG, पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है इंग्लैंड, देखें Playing 11
 


ब्रिस्बेन  की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है,  यहां गेंदबाजों को ज्यादा  मदद नहीं मिलेगी,  विकेट के लिए उन्हें संघर्ष  करना पड़ सकता है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो  इस मैदान पर पहली पारी का  औसत  स्कोर 273 रन रहा है।   ब्रिस्बेन में खेले गए  अधिकांश मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली  टीम को जीत मिली है।
Ashes 2021-22, AUS vs ENG जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव
 

ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले  गेंदबाजी का फैसला ले  सकती है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच पर बारिश का  संकट भी मंडरा रहा है। ब्रिस्बेन   में पिछले कुछ दिनों में बारिश के कारण  दोनों टीमों का अभ्यास भी  प्रभावित हुआ है । दोनों को पहले टेस्ट की तैयारी के लिए ज्यादा  मौका नहीं मिला । पहले टेस्ट मैच के दौरान ब्रिस्बेन में बादल छाए रहेंगे।

Virat Kohli के कप्तान बने रहने से भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा, जानिए आखिर कैसे

खेल के  समय बारिश होने की संभावना  15 से लेकर 35 प्रतिशत तक है । तापमान  22-28 डिग्री सेल्सियस  तक रहने की उम्मीद है । हवा 5-6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। वहीं खिलाड़ियों को  उमस की चुनौती भी झेलनी पड़ेगी   जो तकरीबन  75-80 फीसदी   के आसपास रह सकती है। माना जा रहा है कि पहले एशेज टेस्ट को मौसम काफी प्रभावित कर सकता है।