×

Border Gavaskar Trophy  में Ashwin ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारतीय टीम के घातक स्पिनर आर अश्विन ने इस पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की है।इसी बीच अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक बड़ा कमाल कर दिया है जो इससे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है।

Team India की लगी लॉटरी , अचानक WTC Final का मिल गया टिकट
 


अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए पूरी एक सीरीज में 25 या उससे ज्यादा विकेट दो बार लिए हैं।इसी के साथ वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

WPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

इनके अलावा दोनों देशों का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है। साल 2013 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने चार टेस्ट मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए थे जो कि अश्विन के द्वारा एक सीरीज  में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।

भारतीय दिग्गज ने Virat Kohli को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा 

इस सीरीज में उन्होंने चार बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए थे ।मौजूदा सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में अश्विन के नाम 25 विकेट हैं । चौथे टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।बता दें कि अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन ही कर रहे हैं।