×

Ashes Series 2023: भारत में कितने बजे से और कहां देखें पाएंगे मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए डीटेल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है।दोनों टीमों के बीच होने वाली यह सीरीज काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है ।एशेज सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाते हैं ।बता दें कि पिछली एशेज को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था।इस बार एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में होना है।

Ashes 2023 में Nathan Lyon रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
 

ऐसे में इस बार इंग्लैंड की टीम बदला लेना चाहेगी। पहला टेस्ट मैच 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा।चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।वहीं पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।हम आपको बता रहे हैं कि एशेज सीरीज के मैचों को भारत में कब-कहां और कैसे देखा जा सकता है।

WI दौरे से पहले Team India के लिए खुशख़बरी, वापसी करने जा रहे ये चोटिल बल्लेबाज
 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एशेज टेस्ट को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न टीवी चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं भारतीय फैंस इस सीरीज का रोमांच सोनी लिव ऐप पर ले सकेंगे।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा।

 WTC फाइनल हारने के बाद हेड कोच Rahul Dravid की कुर्सी पर संकट, क्या हो जाएगी टीम इंडिया से विदाई
 

वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में रहने वाली है, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व बेन स्टोक्स करते नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 340 मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से जहां 140 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।वहीं इंग्लैंड को 108 मुकाबलों में जीत हासिल हुई।वहीं 92 टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म रहे हैं।