×

Ashes 2023, ENG VS AUS: स्टीव स्मिथ के साथ इंग्लैंड के फैंस ने की  ये हरकत, खचाखच भरे स्टेडियम में हुआ ऐसा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पहले एशेज टेस्ट मैच के तहत कंगारू टीम के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ एक घटना घटी है, जिसकी चर्चा है ।दरअसल स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के तमाम फैंस स्टेडियम में बैठकर मजाक उड़ाते हुए नजर आए हैं। मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया ।

IND vs WI: ऑटो ड्राइवर के बेटे की खुलेगी किस्मत, विंडीज दौरे पर मिलेगा डेब्यू का मौका 
 

स्टीव स्मिथ को इंग्लिश फैंस ने गाना गाकर चिढ़ाया। घटना के बारे में आपको बताएं तो स्टीव स्मिथ जब फील्डिंग कर रहे थे तो इंग्लैंड के फैंस ने गाने के अंदाज में नारेबाजी शुरु की ।उन्होंने गाते हुए स्मिथ को कहा कि हमने तुम्हें टीवी पर रोते हुए देखा है।स्टीव स्मिथ अपने खिलाफ गाना सुनकर मुस्काराने लगे। फैंस ने स्टीव स्मिथ के पांच साल पुराने जख्म कुरेदे हैं, जब वह बॉल टेंपरिंग कांड में फंस गए थे।

IND VS WI:रोहित के चहेते खिलाड़ी पर लटकी तलवार, विंडीज दौरे पर नहीं चला बल्ला तो टीम से होगा बाहर
 

बता दें कि साल 2018 में स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े थे।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंडपेपर कांड में खुद के शामिल होने की बात कबूली थी।उस दौरे पर कंगारू टीम के खिलाफ बेनक्रॉफ्ट सेंडपेपर के जरिए गेंद से छेड़छाड़ करते हुए नजर आए थे।

Team India से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी ? दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी 
 

यही नहीं इसके बाद खुलासा हुआ था कि इस कांड में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी शामिल थे।उस वक्त इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की छवि पूरे विश्व में खराब हुई थी। यही नहीं स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया था।प्रतिबंध का समय स्टीव स्मिथ के करियर का सबसे काले अध्ययों में से एक रहा है।स्टीव स्मिथ के करियर पर लगा ये दांव कभी नहीं धुलने वाला है।