×

Ashes 2021-22 Ben Stokes को अभ्यास में लगी चोट, कप्तान जो  रूट ने दिया ये बयान
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। लंबे वक्त से मैदान  से दूर चल रहे इंग्लैंड के स्टार  ऑलराउंडर बेन  स्टोक्स की    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से वापसी होने जा रही है। हालांकि एशेज से पहले  अभ्यास  के दौरान स्टोक्स  को चोट लगी है , जिससे इंग्लैंड की टेंशन बढ़ गई है।

IPL RCB का चौंकाने वाला फैसला, Virat Kohli के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी और होगा रिटेन
 


बता दें कि बेन स्टोक्स  चोट और   मानसिक स्वास्थय की देखभाल की वजह से लंबे वक्त  से  क्रिकेट से दूर रहे। बेन स्टक्स  की चोट की जांच  डॉक्टर  और फिजियो ने की है। इस पर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कहा कि, यह थोड़ी चिंता  का विषय था। मुझे लगता है कि विकेट , मौसम की वजह से ऐसा हुआ।

IPL 2022 रिटेंशन जानिए कब और कहां देखने को मिलेगा LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

इधर-उधर  कुछ  छोटी- छोटी पारियां खेली, बेन   को इस तरह से चोट लगते देखना स्पष्ट रूप से डराने वाला था। हम सभी जानते  हैं कि हमारी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। पर ऐसा लगता है कि उन्होंने इससे काफी अच्छे से पार  पा लिया है  और फिर से अभ्यास किया । हम आकलन  करते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे  कि इसका उन पर लंबे समय तक प्रभाव न पड़े।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद  भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

जो रूट  बेन स्टोक्स  एशेज के लिए अहम मान रहे हैं। उन्होंने साथ ही  कहा कि  यह  वास्तव में   महत्पूर्ण होने जा रहा है कि वह इस सीरीज में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए खुद शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से तैयार करें । बता  दें कि   इंग्लैंड टीम एशेज  के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच  चुकी है और उसने अभ्यास   भी  शुरु कर दिया है। प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज  8 दिसंबर से होने वाला है। पिछले सीरीज में बेन स्टोक्स ने दमदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी उनसे ऐसी ही कुछ  उम्मीद होगी।