×

Ashes 2021-22, AUS vs ENG जानिए कब -कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया  और  इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज होने जा रहा है।  दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के  दौरान पांच मैच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। एशेज सीरीज के लिए हाल ही में   कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई, वहीं इंग्लैंड टीम का नेतृत्व जो रूट करते हुए नजर आएंगे।ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच  पहला टेस्ट मैच  8दिसंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमें ब्रिस्बेन के द गाबा  स्टेडियम में  आमने -सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला एशेज टेस्ट मैच  भारतीय समयानुसार  सुबह 5.30 बजे से शुरु होगा।

Virat Kohli के कप्तान बने रहने से भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा, जानिए आखिर कैसे
 

एशेज   टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण आप  भारत में सोनी  नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं । इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  सोनी लिव  ऐप पर  भी जाएगी।एशेज सीरीज के तहत  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कांटे की भिड़ंत देखने को मिलती है। इस बार भी दोनों टीमें अपने  खिलाड़ियों  के दम पर  दमदार प्रदर्शन करती नजर आ सकती हैं। ​

BCCI का अब बड़ा फैसला, Virat Kohli को देगा गहरी चोट, टूट जाएगा खिलाड़ी 

हालांकि एशेज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई  टीम संकट में रही है । दरअसल     टिम पेन ने  सीरीज के शुरु होने से पहले    कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया । टिम पेन ने   महिला सहकर्मी को अश्लील  मैसेज भेजने के मामले में  अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। साथ ही वह   क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर भी हो गए हैं।

Virat Kohli से ODI कप्तानी छिनते ही भारतीय क्रिकेट पर मंडरा जाएगा बड़ा संकट

 टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन को  कप्तानी सौंपे जाने का काम किया । टिम पेन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट  गेंदबाज हैं और उन्हें लंबे वक्त से  कप्तान बनाए जाने की बात चल रही थी। टिम पेन के पास ज्यादा अनुभव नहीं है  , ऐसे में इंग्लैंड के सामने  खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतियों होगी। वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कंगारू टीम का उपकप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया है जिन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है।इस सीरीज में स्टीव स्मिथ  पैट कमिंस की काफी ज्यादा मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।