×

Ajinkya Rahane भारत के लिए ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, विराट  और रोहित भी नहीं कर सके ऐसा 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में 154 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया। उन्होंने मुकाबले में शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाया। साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अजिंक्य रहाणे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 89 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs AUS WTC Final: भारत की पहली पारी 296 रनों पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की विशाल बढ़त 
 


उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से यह पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकलगाते ही महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, सौरव गांगुली, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। बता दें कि इन बल्लेबाजो ने आईसीसी के फाइनल में एक-एक हॉफ सेंचुरी लगाई है। सिर्फ गौतम गभीर ही वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो हॉफ सेंचुरी लगाई हैं।

WTC फाइनल में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, बड़ा कीर्तिमान कर लिया अपने नाम

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। रहाणे ने भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है।इसके अलावा उन्होंने 90 वनडे मैचों में 2962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं।

WTC Final LIVE Score, IND vs AUS Day 3 Lunch: लंच तक भारत का स्कोर 260/6, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर

 अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की पारी के दम पर ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फॉलोऑन बचाने में कामयाब हो पाई।हालांकि भारतीय टीम के लिए अभी भी मुकाबले में राह मुश्किल है।टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम मुश्किल में फंसी है। बल्लेबाजों के बाद अब गेंदबाजों को  अब दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करना होगा।