×

IND vs AUS सीरीज के आगाज से पहले हेड कोच ने अश्विन पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।घातक स्पिनर आर अश्विन की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।करीब 21 महीने बाद टीम में लौटे आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आर अश्विन पर बड़ा बयान दिया है।

खराब प्रदर्शन के बावजूद Suryakumar Yadav के सर्मथन में आए राहुल द्रविड़, कर दिया बड़ा ऐलान

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अश्विन  का अनुभव हमारे लिए अच्छा है।वह 8वें नबर पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं और अगर चोट की कोई समस्या होती है तो वह हमेशा योजनाओं में रहते थे। उनका कहना था कि अश्विन हमारे दिमाग में पहले से ही चल रहे थे। वे अपने आपको कई बार साबित कर चुके हैं ।

IND vs AUS रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा Shubman Gill का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार 

 

अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद हमें लगा कि उन्हें बुलाना चाहिए तो हमने उन्हें वापस ले लिया।साथ ही उन्होंने कहा, हमने पिछले दो तीन साल में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। साथ ही वनडे में हमारी पूरी टीम भी नहीं खेल रही थी।

IND vs AUS के पहले वनडे में प्लेइंग XI में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए यहां

एशिया कप काफी समय बाद पहला ऐसा मौका था, जब हम अपनी पूरी टीम के साथ खेल रहे थे। उनका कहना है कि सभी की कोशिश होती है कि आपके बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैचों के लिए तैयार रहें, जो हमें एशिया कप में मौका मिला और हमने खिताब भी जीता।अश्विन ने भारत के लिए 151 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें151 विकेट अब तक झटके हैं। वनडे में 707 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं।