×

T20 World Cup पाकिस्तान से हार के बाद  कप्तान कोहली करेंगे बदलाव , न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी Playing 11

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप  2021 में भारतीय टीम  शानदार आगाज नहीं  कर सकी। टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ  10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान के खिलाफ  भारत    की ओर से  कई गलितयों हुई जिसके चलते हार  का सामना करना पड़ा ।

T20 WC IND vs PAK मोहम्मद शमी को लेकर Abusive कमेंट्स करने वालों पर Facebook ने लिया एक्शन 
 


हालांकि अब माना जा रहा है कि   भारतीय टीम पाकिस्तान  की हार से सबक लेगी। भारत को  अपने दूसरे मैच में  31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ंना है ।टीम इंडिया  जीत की पटरी पर  वापस लौटने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन के तहत बदलाव कर सकती है। टीम  इंडिया पहले मैच में हार के बाद मुश्किल में  फंस गई है।

SA vs WI  T20 World Cup 2021  दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


अगर उसे अपनी सेमीफाइनल  की राह को आसान  बनाए रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करेगी।  न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर  सकती है। कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में प्रमुख रूप से  तीन बदलाव कर सकते हैं । पहला यह   है कि  सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है ।

T20 World Cup पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद Team India पर बरसा BCCI, विराट की टीम को लगाई फटकार

सूर्यकुमार यादव    पाकिस्तान के खिलाफ  जलवा नहीं दिखा सके थे। वहीं ईशान किशन ने   अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया । इसके अलावा  चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है । वहीं   आर अश्विन की वापसी हो सकती है। अश्विन की वापसी होती है तो भुवनेश्वर  कुमार को  बाहर किया जा सकता है। भारतीय टीम रणनीति में बदलाव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ  तीन स्पिनर और दो गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन,  मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, और जसप्रीत बुमराह।