×

IND VS NZ मैच के बाद कीवी कप्तान टिम साऊदी ने  बताया हार का बड़ा कारण, जानिए क्या कुछ कहा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 सीरीज के पहले ही मैच  में  भारत  के खिलाफ  न्यूजीलैंड को  5 विकेट  से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम  हार के साथ ही सीरीज में 0-1 से पिछड़  गई। मुकाबले के बाद कीवी कप्तान टिम साऊदी ने   हार के कारण बताए।बता दें कि टी 20 सीरीज से नियमित कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया  और टिम साऊदी   को टीम की कमान सौंपी गई है।

IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin

हार को लेकर बात करते हुए टिम साऊदी ने कहा कि    हम भारत के खिलाफ  शुरुआत से दबाव बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा  नहीं हो सका और टीम इंडिया को जीत  मिली। उन्होंने कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि  आप  उस टीम का हिस्सा हों,,  जिसने मुकाबला  जीता है ।हमने सर्वश्रेष्ठ  क्रिकेट खेली है और मुकाबले को आखिर तक ले गए।

IND vs NZ हेड कोच Rahul Dravid के कोचिंग स्टाइल पर जानिए क्या कुछ बोले Ashwin

पिछले कुछ समय में मार्क चैपमैन ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है ,लेकिन इस मैच में वे जिस तरह  खेले  हैं, वो देखना सुखद था।टिम साऊदी ने साथ ही कहा कि  यह एक अच्छा स्कोर था, हम गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहते थे ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि हमने बीच में वापसी करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और जाहिर तौर पर मिचेल सैंटनर   गेंद के साथ उत्कृष्ट थे।

VIDEO Bhuvneshwar Kumar की शानदार आउटस्विंगर बॉल, चकमा खाकर बोल्ड हुए कीवी बल्लेबाज

और इसे गहरई  तक ले गए  और इसे  अंतिम ओवर तक ले गए। यह हमारे लिए  सकारात्मक  भी  था। अलग- अलग मैदानों और  इस तरह की चीजों के साथ हमेशा कठिन होता है लेकिन हम खुद इससे ज्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं।भारत और न्यूजीलैंड  के बीच दूसरा टी 20 मैच शुक्रवार को  खेला जाएगा, जहां कीवी टी की निगाहें वापसी पर होंगी।