×

T20 World Cup  पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान  को   5 विकेट से  करारी हार का  सामना करना पड़ा । हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम     का   खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।   पाकिस्तान की टीम  की  हार पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर  ने   मजेदर मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर  किए हैं और फैंस  भी इसका खूब  लुत्फ  उठा रहे हैं।

IND VS NZ इस खिलाड़ी के करियर पर संकट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर
 


 मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए  20 ओवर में  मोहम्मद रिजवान,   फखर जमान और   बाबर आजम की पारी के दम पर  20 ओवर में  4 विकेट पर  176 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने  19 ओवर में  5 विकेट पर 177  बनाकर जीत दर्ज की ।बता दें कि वसीम जाफर सोशल मीडिया पर    काफी एक्टिव रहते हैं  और मीम्स शेयर करते रहते  हैं।

T20 World Cup 2021 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Babar Azam का बड़ा  कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का रिकॉर्ड

 भारतीय मैचों के अलावा जाफर बाकी अंतर्राष्ट्रीय मैचों को लेकर भी मीम्स शेयर करने के लिए  जाने जाते हैं। बता दें कि टी 20विश्व कप    के फाइनल मैच में   ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। न्यूजीलैंड  की  टीम इंग्लैंड को मात देकर फाइनल  में पहुंची है।  

T20 WC ,PAK vs AUS  पाकिस्तान को मिली हार, पर  Shadab Khan ने बड़ा रिकॉर्ड  किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच     14 नवंबर को भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक टी 20 विश्व कप का खिताब  नहीं जीता है। ऐसे में इस बार नया चैंपियन मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही दमदार टीमें हैं । मौजूदा टूर्नामेंट के तहत    इन दोनों टीमों का प्रदर्शन भी  अच्छा रहा है।ऐसे में कौन सी टीम  खिताब जीत  सकती है , यह देखना दिलचस्प होगा।