×

T20I डेब्यू मैच में अफ्रीकी  बॉलर  Keshav Maharaj ने  बना दिया अनोखा  रिकॉर्ड, किया ये कारनामा
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका ने   केशव महाराज की अगुवाई में   श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में  28 रनों से जीत दर्ज की ।   केशव महाराज   के लिए यह मैच  काफी खास रहा है क्योंकि इससे पहले उन्होंने  कभी  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था।   केशव महाराज को श्रीलंका के खिलाफ  पहले टी 20 मैच में  डेब्यू करने के  साथ ही   कप्तान बनने का  सौभाग्य मिला ।

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद क्या James Anderson लेंगे संन्यास,   तेज गेंदबाज ने दिया ये जवाब
 

यही  नहीं इस  मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट  लेकर उन्होंने  अनोखा रिकॉर्ड   भी अपने नाम कर लिया। केशव महाराज टी 20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे   खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मुकाबले श्रीलंका के    भानुका राजपक्षे  को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन  की  राह  दिखाई।

T20 World Cup 2021 की टीम में Mohammed Siraj को क्यों नहीं मिली जगह, ये है बड़ी वजह
 

राजपक्षे  इस मैच के तहत अपना खाता भी नहीं खोल सके। बता दें कि केशव महाराज से पहले यह कारनामा     नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने किया था । उन्होंने आज से  14 साल पहले    हांगकॉन्ग के खिलाफ यह कारनामा किया था। श्रीलंका के खिलाफ  टी  20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए  ।

Virat Kohli और Ravi Shastri ने BCCI के इस नियम का किया उल्लंघन , क्या अब हो सकती है बड़ी कार्रवाई
 

एडम मार्करम  के  48 और रिजा  हेंड्रिक्स और क्विंटन डीकॉक की  जोरदार पारियों के दम पर    निर्धारित 20 ओवर में  5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में मेजबान टीम ने  6 विकेट  गंवाकर  134 रन ही बना सकी और मैच   28 रनों से हार गई। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टी 20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की  बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका और    श्रीलंका के  बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज  खेली जा रही है।