Samachar Nama
×

IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद क्या James Anderson लेंगे संन्यास,   तेज गेंदबाज ने दिया ये जवाब
 

Virat Anderson


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच   मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर   होने वाले चौथे टेस्ट मैच  को रद्द कर दिया गया।यह फैसला कोरोना वायरस के  खतरे को देखते  हुए लिया गया है। पूरी टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली । इस  सीरीज के शुरु होने से पहले  कायस लगाए जा रहे थे जेम्स एंडरसन    मैनचेस्टर टेस्ट मैच  के बाद संन्यास लेंगे।

T20 World Cup 2021 की टीम में Mohammed Siraj को क्यों नहीं मिली जगह, ये है बड़ी वजह
 


James Anderson

पर अब तेज गेंदबाज  जेम्स एंडरसन ने खुद इस बारे में  बयान  देकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 'द टेलीग्राफ'  में लिखे अपने कॉलम में जेम्स एंडरसन  ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए    एक और   समर खेल सकता हूं । इसका मतलब  यह है कि  मैं दिसंबर   में एशेज सीरीज   भी खेलूंगा । मैंने अपनी योजनाओं में वेस्टइंडीज दौरे को भी  शामिल कर रखा है ।

Virat Kohli और Ravi Shastri ने BCCI के इस नियम का किया उल्लंघन , क्या अब हो सकती है बड़ी कार्रवाई
 


James Anderson

 आपको बता दें कि ईसीबी ने  अगले समर के लिए जो  कार्यक्रम जारी  किया है उसमें उसे सबसे पहले  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट  सीरीज खेलनी है । इसको लेकर एंडरसन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट  सीरीज में आराम  करने और  रिकवर करने के लिए काफी गैप है । यह मेरे लिए मैनेज करना काफी  आसान लगता है।

T20 World Cup टीम में जगह ना मिलने से  टूटा ये  दिग्गज, भावुक होकर कही ये बात

James Anderson

29 साल के जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  शानदार गेंदबाजी की । जेम्स एंडरसन ने टेस्ट सीरीज में  15 विकेट चटकाए हैं। इस उम्र में  भी एंडरसन  जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उससे हर कोई हैरान हैं।जेम्स एंडरसन के शानदार प्रदर्शन का फायदा  इंग्लैंड को भी सीधे तौर पर मिला है।

James Anderson

Share this story