Samachar Nama
×

Virat Kohli और Ravi Shastri ने BCCI के इस नियम का किया उल्लंघन , क्या अब हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Kohli Ravi Shastri

स्पोर्टन्स न्यूज़ डेस्क।। कोरोना के चलते  भारत और  इंग्लैंड के बीच   के  आखिरी टेस्ट मैच को रद्द  करना पड़ा । मुकाबले के  रद्द  होने के बाद अब टीम के हेड कोच   रवि शास्त्री के उस बुक लॉन्चिंग   इवेंट पर सवाल उठाए जा रहे हैं जिसमें कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। इसमें इवेंट में   कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई  थीं।

T20 World Cup टीम में जगह ना मिलने से  टूटा ये  दिग्गज, भावुक होकर कही ये बात
 

kohli-shastr

ख़बरों में यह बात है कि कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर    हेड कोच शास्त्री और कप्तान कोहली ने बीसीसीआई से अनुमति नहीं ली थी। यही वजह है कि  अब बोर्ड इन दोनों  दिग्गजों पर  कार्रवाई कर सकता  है। इवेंट में विराट और उनके  साथी खिलाड़ी  मौजूद थे, जिसमें  बाहरी मेहमान  भी आए थे  और ब्रिटेन  में नियमों  में रियायत के कारण किसी ने  भी मास्क नहीं पहन रखा था।

Virat Kohli से छिन सकती है कप्तानी, BCCI के अधिकारी हैं नाखुश
kohli-shastr

ज्ञात हुआ  है  कि   शास्त्री और कोहली ने टीम होटल में हुए इस इवेंट में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से अनुमति भी नहीं ली थी। गौरतलब हो कि बीसीसीआई की ओर इस  बात के सख्त निर्देश थे कि  खिलाड़ियों को भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहना है । विराट कोहली और रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के इस नियम का कहीं ना कहीं उल्लंघन किया है।

IND VS ENG आखिर क्यों Team India ने  मैनचेस्टर टेस्ट में उतरने से  किया इनकार , Dinesh Karthik  ने बताई वजह

kohli-shastr

इस   इवेंट के बाद ही  रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और  फिजियो  पटेल पॉजिटिव पाए गए  थे। इन सभी  को टीके    की दोनों डोज लगा चुकी हैं। आखिरी टेस्ट   मैच से एक दिन पहले जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव निकले और इसके बाद   मुकाबले को रद्द ही करना पड़ा।
kohli-shastr

Share this story