Samachar Nama
×

IND VS ENG आखिर क्यों Team India ने  मैनचेस्टर टेस्ट में उतरने से  किया इनकार , Dinesh Karthik  ने बताई वजह

Dinesh Karthik ENG T20 TEAM


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।  कोरोना वायरस  के  बढ़ते मामलों के  बाद विराट कोहली की अगुवाई  वाली भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए मैदान पर  उतरने से इनकार कर दिया ।इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान   में रखते हुए   ईसीबी और बीसीसीआई ने आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

IPL 2021 Phase 2 Steve Smith  ने बताया , खिताब जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को क्या करना होगा
 

IND VS ENG TEST

भारतीय क्रिकेटर और   कमेंटेटर  दिनेश कार्तिक  ने इस मामले  में  अब बड़ी बात कही है। गौर करने वाली बात है कि   सबसे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे और  सपोर्ट स्टॉफ के कुछ सदस्य भी उनके संपर्क में आए । इसके बाद   बीते दिन टीम इंडिया के फिजियो  योगेश परमार भी कोरोना पॉजिटिव निकल आए।

T20 World Cup आखिर किसकी वजह से हुई Ashwin की टी 20 टीम में वापसी 

Dinesh Karthik got angry, said – you cannot do this with us

   दिनेश कार्तिक ने अब इस पूरे घटनाक्रम पर रौशनी डाली  है। कार्तिक ने कहा , मैंने कुछ खिलाड़ियों से बात  की। सीरीज के सभी मैच करीब आखिरी दिन तक खेले गए । सभी खिलाड़ी थके हुए हैं और टीम के   पास सिर्फ एक फिजियो है ।  उनके  पास दो फिजियो थे उनमें से एक प्रमख  कोच एंव  दो  अन्य  कोच के साथ कोविड-19  के कारण आइसोलेशन में हैं।

'Yorker King' का टूटा  T20 World Cup खेलने का सपना, जानिए किस खिलाड़ी ने काटा पत्ता 

Dinesh Karthik--1

उनके  पास ही  फिजियो था जो अब कोरोना वायरस से  संक्रमित हैं यह बड़ी समस्या है ।  साथ ही   उन्होंने कहा कि  अगर यह कोई और होता , आपको  लॉजिस्टिक्स  मदद की जरूरत होती तो कर देता ।यह सब इतना डरावना  नहीं होता, लेकिन जब फिजियो   ही इसकी चपेट में आ गया तो मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ी घबराहट  होने लगी।दिनेश कार्तिक ने इसके अलावा और भी कई बातें कही हैं । कोरोना के मामले  आने के बाद भारतीय   खेमे में हड़कंप मचा गया था।

ind vs eng-010-1--1-1

Share this story