Samachar Nama
×

T20 World Cup आखिर किसकी वजह से हुई Ashwin की टी 20 टीम में वापसी 

6

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।। स्टार स्पिनर आर अश्विन की चार साल बाद टी 20 टीम में वापसी हुई है। इस साल होने वाले टी 20विश्व कप के लिए   आर अश्विन को टीम में चुना गया है। अश्विन ने साल 2017 में अपना आखिरी टी 20 मैच खेला था।ऐसे में एकदम से उनकी  वापसी टी 20 टीम में होना हर किसी  को हैरान करता है।

'Yorker King' का टूटा  T20 World Cup खेलने का सपना, जानिए किस खिलाड़ी ने काटा पत्ता 
 

Ashwin

सबसे बड़ा  सवाल  कि अश्विन की वापसी में किसकी अहम भूमिका रही है। ख़बरों कीमाने तो   रोहित से टी 20 विश्व कप टीम में आर अश्विन को   शामिल करने के बारे में पूछा गया था उन्होंने अश्विन के अनुभव  को देखते हुए उनकी टी 20 टीम में वापसी  पर जोर दिया था ।    अश्विन को  लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली  की भी कुछ ऐसी ही राय रही थी।

IND vs ENG कोरोना की वजह से रद्द हुआ 5 वां टेस्ट,फैंस ने Jarvo पर साधा निशाना
 

Ashwin

टी 20 विश्व कप के लिए जब   भारतीय टीम  चुने जाने को लेकर बातचीत शुरु  हुई थी, उस समय   भी कोहली ने अश्विन को टीम में शामिल करने पर सहमति जताई थी  लेकिन तब उन्होंने साफ कर दिया था कि  अश्विन को उसी सूरत  में टीम में शामिल किया जाएगा, जब वाशिंगटन सुंदर  का प्रदर्शन   एकदम खराब रहेगा या वो टी 20विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए फिट नहीं होंगे।

IND vs ENG 5th Test हुआ रद्द  तो Virender Sehwag ने ऐसा ट्वीट कर लिए मजे
 

Ajinkya Rahane Explains, Why Off Spinner Ashwin was Dropped

वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से   मैदान से दूर   हैं और यही वजह  है कि  अब अश्विन को   टी  20 विश्व टीम के लिए चुना गया।ख़बरों की माने  चयनकर्तां के साथ टीम सिलेक्शन  को लेकर हुई मीटिंग में भी रोहित  और कोहली ने अश्विन की तारीफ की थी। बता दें कि अश्विन  टी 20विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर  ने R Ashwin को बताया  T20  प्रारूप का  बेहतरीन खिलाड़ी , जानिए क्या कुछ कहा

Share this story