×

Ben Stokes के साथ हुआ था बेहद दर्दनाक हादसा,  जोखिम में आ गई थी जान 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर  ने एक दर्दनाक हादसे के बारे में बड़ा खुलासा किया है जिसमें उनकी  जान  भी जोखिम में आ गई थी। बेन स्टोक्स ने   खुलासा किया  है कि  एक टेबलेट गले में फंस  जाने  के कारण वह बुरी तरह डर  गए थे। बेन स्टोक्स ने एक पुरानी  घटना का जिक्र किया , हालांकि यह नहीं बताया  कि  कब और  कहां हुई ।  

Shoaib Malik ने पूछा- भारत और पाकिस्तान में से किसका करते हो समर्थन, Sania Mirza ने दिया ये जवाब

बेन स्टोक्स ने  अपने डेली मिरर के कॉलम में लिखा, मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई और मुझे उसे बाहर निकालने  में काफी मेहनत करनी पड़ी , जब  तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है । मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था ।

Ashwin को Kapil Dev के बराबर मानता है ये भारतीय खिलाड़ी , खुद दिया बड़ा बयान
 

धीरे -धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था। डॉक्टर की टीम देखने आई और  उन्होंने मुझे बताया कि क्या हुआ था। बता दें कि  बेन स्टोक्स    एशेज सीरीज के साथ एक बार फिर  से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं ।    उन्होंने मानसिक स्वास्थय  के कारण और ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण  क्रिकेट  से ब्रेक लिया था। वह आईपीएल 2021  और टी 20 विश्व कप 2021 में भी खेलते हुए नजर नहीं आए  थे।

Kanpur Test में इस खिलाड़ी ने किया दमदार प्रदर्शन, जीता PLAYER OF THE MATCH का खिताब
 

बता दें कि बेन स्टोक्स की गिनती  मौजूदा समय के  सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में होती है ।   बेन स्टोक्स ने   इंग्लैंड को  वनडे विश्व कप 2019 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकते हैं।