Women's World Cup की प्राइज मनी हुई दुगनी, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड में अगले महीने महिला वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इस बड़े टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान हो गया है ।प्राइज मनी के हिसाब से विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर मिलेंगे, यानि खिताब जीतने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 10 करोड़ मिलेंगे।
Richa Ghosh ने किया बड़ा कारनामा, मिताली राज के साथ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह प्राइज मनी 2017 में हुए पिछले विश्व कप की तुलना में दुगनी है । महिला विश्व कप की कुल प्राइज मनी में 75 फीसदी का इजाफा किया गया है ।अब टूर्नामेंट की इनामी राशि 3.5 मिलियन डॉलर करीब 26 करोड़ हो गई है । यह इनामी राशि 2017 में हुए विश्व कप में 1.5 मिलियन डॉलर यानि 9.75 करोड़ थी।
IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11
बता दें कि इस बार महिला विश्व कप की उपविजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 लाख डॉलर यानि 4.53 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह 2017 में 2.70 लाख डॉलर से ज्यादा है।भारतीय टीम इंग्लैंड में 2017 में हुए वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी। इस बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी ।
उन्हें 3 लाख डॉलर यानि 2.26 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी। वहीं ग्रुप स्टेज हारकर बाहर होने वाली टीम को 70 डॉलर मिलेंगे जो पिछले विश्व कप में 30 हजार डॉलर थी। बता दें कि महिला विश्व कप 2022 के ग्रुप स्टेज के 28 मैच राउंड रॉबिन में खेले जाएंगे , जिसमें हर टीम एक- दूसरे से एक बार भिड़ेंगी ।इसके बाद अधिक अंक वाली चार टीमें सेमीफाइनल मे पहुंचेंगी। बता दें कि एक मैच जीतने पर 2 अंक , वहीं अगर मैच टाई या बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे।