×

T20 World Cup 2022 में लगातार दो जीत के साथ ही टीम इंडिया ने Points Table में मचाया धमाल, जानिए बाकी टीमों का हाल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है । रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने नीदरलैंड को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है । यही नहीं टीम इंडिया ने जीत के साथ ही अंक तालिका में धमाल मचा दिया है। बता दें कि सुपर  -12 राउंड के तहत सभी टीमों के बीच सेमीफाइनल को लेकर जंग चल रही है।

T20 World Cup 2022  नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों
 


सुपर -12 राउंड में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और जिसमें 4 ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी। हर टीम को 5 से  4 मुकाबलों के तहत जीत दर्ज करना  जरूरी है।भारत ने दो के तहत तो जीत दर्ज कर ली है, ऐसे में वह सेमीफइनल में जगह आसानी से बना सकती है। अंक तालिका पर गौर करें तो  ग्रुप -1 में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका मौजूद है।

T20 World Cup 2022 में Suryakumar Yadav ने हासिल किया ऐसा कीर्तिमान जिसे अब तक कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया

न्यूजीलैंड 3 अंक तालिका के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।  ग्रुप -2 में भारतीय टीम दो जीत के साथ 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है  । पाकिस्तान टीम 1 हार के साथ ग्रुप में नंबर पांच पर मौजूद है।नीदरलैंड दोनों मैच में हारने के बाद ग्रुप में अंतिम नंबर पर मौजूद है।

IND vs NED T20 World Cup 2022 भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश  1-1 जीत के साथ नंबर  2 और 3 पर मौजूद है।जिम्बाब्वे एक प्वाइंट्स के साथ नंबर चार पर है। टीम इंडिया  जिस ग्रुप में हैं,उसमें  से कौन सी  दूसरी टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी करेगी , यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया  इस बार खिताब की दावेदार भी है।