Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों

Rohit Sharma

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में लय में लौटे और उन्होने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने  39 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत को मुकाबले में 56 रनों से जीत दिलाने में रोहित की पारी का योगदान रहा है। नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद भी रोहित शर्मा अपनी पारी से खुश नजर नहीं आए।

T20 World Cup 2022 में Suryakumar Yadav ने हासिल किया ऐसा कीर्तिमान जिसे अब तक कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया
 

ये 3 खिलाड़ी है Rohit Sharma के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के प्रबल दावेदार, इस खिलाड़ी का तो लगभग तय है बनना

मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, अपने अर्धशतक को लेकर खुश नहीं हूं, पर महत्वपूर्ण यह है कि रन बने ।यह मायने नहीं रखता है कि वह रन दिखाने में अच्छे लगे हो या खराब । दिन के अंत में आखिरकार यह कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए होता है ।

IND vs NED T20 World Cup 2022 भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया
 

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111.PNG

नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही रोहित ने छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़ने के साथ ही छक्कों के रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया । वह टी20  विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

IND vs NED T20 World Cup 2022 विराट कोहली ने बल्ले से किया कमाल, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
 

ROHIT SHARMA ARSHDEEP SINGH-111111.PNG

उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा है । टी 20 विश्व कप  में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। कैरेबियाई  खिलाड़ी ने टी 20 विश्व कप के इतिहास में  63 छक्के जड़े हैं ।दूसरे नंबर पर युवराज सिंह  33 छक्कों के साथ हैं । वहीं रोहित ने  34 छक्कों के साथ युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया।रोहित  शर्मा  को भी सिक्सर किंग ही कहा जाता है।
Rohit Sharma 00---------122211111

Share this story