IPL 2022 जीत के साथ RCB ने Points Table में खोला खाता, जानिए बाकी टीमों की स्थिति
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से मात देकर आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। कोलकाता पर जीत के साथ ही आरसीबी 2 अंक के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गई है। हार के साथ ही केकेआर को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह इस हार के बाद चौथे से पांचवें स्थान पर है।
IPL 2022 RCB vs KKR Highlights बैंगलोर -कोलकाता के मैच में देखने को मिली चौकों की बरसात,VIDEO
हालांकि केकेआर ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी और इसलिए अंक तालिका में उसके दो अंक हैं।बैंगलोर और कोलकाता के मैच की बात की जाए तो केकेआर की टीम पहले खेलते हुए आरसीबी की गेंदबाजी के आगे 128 रनों पर ढेर हो गई ।बैंगलोर ने इसके बाद 7 विकेट खोकर जीत हासिल की।
IPL 2022 RCB vs KKR Highlights लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले गुगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति देखी जाए तो संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बनी हुई हैं, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की थी जिस वजह से उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से काफी बेहतर है।
दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स , तीसरे पर पंजाब किंग्स और चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस है।वहीं अंक तालिका में लखनऊ सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक अंक तालिका में खाता भी नहीं खोल सकी हैं। बता दें कि इस बार लीग के इस सीजन में दस टीमें भाग ले रही हैं।लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें हैं। दस टीमों के शामिल होने से टूर्नामेंट काफी बड़ा हो गया है।यही नहीं 15 वें सीजन के तहत दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।