×

IND VS BAN  के बीच का क्या तीसरा वनडे होगा रद्द, बारिश और मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और बांग्लादेश के बीच  सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त लिए हुए हैं।आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया की  प्रतिष्ठा दांव रहने वाली है। भारतीय टीम को अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।

Team India के खिलाड़ियों पर भड़का ये दिग्गज, कहा- देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिख रहा 
 


भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले आखिरी वनडे मैच से पहले बड़ा सवाल है कि क्या बारिश ख़लल डालेगी ।हम यहां मैच से पहले मौसम की बात ही करने वाले हैं। अच्छी ख़बर यह है कि आखिरी वनडे मैच पर भी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम की बात की जाए तो चटगांव में दोपहर 11-12 बजे तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

IND VS BAN: रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड हुआ बर्बाद, हिटमैन के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

एक्यूवेदर रिपोर्ट की माने तो  दोपहर 2से 4 बजे के बीच यह 27 से 28 डिग्री सेल्यिस तक रह सकता है।रात में तापमान गिरेगा और  231 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। बता दें कि दूसरे वनडे मैच के तहत भारत को 5 रन से रोमांचक हार मिली थी।

PAK vs ENG  के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए  भारत में मैच की Live Streaming  कैसे देखें 

इस मैच में मिली हार  के  साथ ही  भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर  यह भी रही  कि  कप्तान रोहित शर्मा  को फील्डिंग करते हुए चोट का  सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा अपनी चोट की  वजह से  ही आखिरी वनडे मैच से  बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल  राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेगी। वहीं ओपनिंग में किसे मौका दिया जाएगा,यह देखने वाली बात रहती है।