Suryakumar Yadav को क्यों टेस्ट टीम में मिली जगह, ये हैं चार बड़े कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।सूर्यकुमार यादव विश्व के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं।उनका खासतौर से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत हाल ही में जलवा रहा है। सूर्यकुमार यादव को शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है कि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है ।बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है । टेस्ट टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया है।वैसे हम यहां उन चार कारणों पर गौर कर रहे हैं ,जिनके चलते सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम जगह दी गई है।
फैंस के लिए बड़ा झटका, BCCI के फैसले से Virat Kohli और Rohit Sharma का करियर खत्म
पहला कारण-सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका मिलने का प्रमुख कारण उनका शानदार फॉर्म है।सूर्या टी20 क्रिकेट के तहत तो लगातार रन बना रहे हैं, हाल ही उन्होंने रणजी में मुंबई के लिए 90, 95 और 38 रन की पारियां खेलीं हैं ।
दूसरा कारण-सूर्यकुमार के पास लंबे प्रारूप में अच्छा रिकॉर्ड है ।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू से पहले सूर्या ने घरेलू स्तर पर काफी खेला है।उन्होंने 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 5549 रन बनाएहैं,जिसमें 14शतक लगाए हैं,साथ ही उनका औसत 44.75 का रहा है।
PAK की धरती पर NZ ने रचा इतिहास, 54 साल बाद किया बड़ा कारनामा
तीसरा कारण-सूर्यकुमार यादव स्पिनरों को अच्छे से खेलते हैं ।ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं।चौथा कारण-सूर्यकुमार यादव एक एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं, उनके अंदर बाकी बल्लेबाजों से कुछ अलग काबिलियत है।वह गेंदबाजों पस्त करते ही हैं, विरोधी टीमों के लिए काल साबित होते हैं।सूर्यकुमार यादव का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 63 से ज्यादा का स्ट्राइक यह जाहिर करते हैं कि वह जरूरत पड़ने पर रफ्तार बढ़ा सकते हैं।
AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, ईशान और सूर्यकुमार की खुली किस्मत