×

T20 WC के एक भी मैच में क्यों Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा 
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा । पूरे विश्व कप में स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच के तहत मौका नहीं दिए जाने के फैसले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हुई है ।

जानिए Team India की चयन समिति पर क्यों गिरी BCCI की गाज, ये रहे  5 बडे़े कारण  
 

क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गजों ने तक सवाल पूछा कि आखिर क्यों चहल को एक भी मैच के तहत मौका नहीं दिया गया है ? चहल को मौका क्यों नहीं दिया गया इसको लेकर बड़ा खुलासा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश  कार्तिक ने किया है । टी 20 विश्व कप 2022 की टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक भी थे।

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशख़बरी, ये स्टार खिलाड़ी हुआ फिट
 

कार्तिक ने टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद बताया कि चहल और हर्षल पटेल को भले ही टी 20 विश्व कप में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन टीम मैनेजमेंट लगातार उनसे संपर्क बनाया था । दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, वे दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है,लेकिन  वे उदास नहीं थे, वे परेशान नहीं थे।

Suryakumar Yadav ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, विराट और रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज छूट गए पीछे 
 

टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि कुछ  शर्तों के तहत हम आपको खिलाएंगे ,नहीं  तो हमारे लिए मुश्किल होगा ।इसलिए वे जागरूक थे और इस तरह से तैयारी कर रहे थे कि जब भी उन्हें मौका मिले ,  वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।दिनेश कार्तिक ने साथ ही दोनों खिलाड़ियों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ   भी की है।