×

Ben Stokes को वनडे से क्यों लेना पड़ा संन्यास, अब सामने आई बड़ी वजह 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। 31 साल के   बेन स्टोक्स ने अचानक वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से  संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। बेन स्टोक्स ने   संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था और इसके बाद     मंगलवार को दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला। वह अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलते नजर आए।  आखिरी वनडे मैच में    बेन स्टोक्स  पांच रन ही बना सके और  विकेट भी नहीं ले सके ।  

पूर्व  कोच Ravi Shastri ने दिया सुझाव, कैसे क्रिकेटरों का वर्कलोड किया जा सकता है कम
 


बेन स्टोक्स के संन्यास  के  पीछे की वजह इंग्लैंड के  दिग्गज नासिर हुसैन ने बताई है। नासिर हुसैन ने कहा कि,  बेन स्टोक्स  का  50 ओवर से संन्यास लेने का फैसला मुख्य  रूप से शारीरिक थकावट है।कार्यभार प्रबंधन दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए एक प्रमुख मुद्दा बन गया है और भले ही स्टोक्स ने टेस्ट टीम को लगातार चार जीत दिलाई, लेकिन वह परेशान दिख रहे हैं।

PAK vs SL पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने रचा इतिहास, गावस्कर और बाबर आजम के क्लब में मारी एंट्री

हुसैन ने साथ ही कहा , टी 20 क्रिकेट की  आकर्षक प्रकृति और टेस्ट क्रिकेट  आकर्षण को देखते हुए  खिलाड़ी  बस दो प्रारूपों में खेलना चाहते हैं।  यह कहते हुए कि स्टोक्स का वनडे मैच छोड़ने का फैसला क्रिकेट प्रशासकों के लिए अच्छा होना चाहिए।  बेन स्टोक्स वनडे के बेहतरीन  खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

SL vs PAK पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से दी मात, अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी


उन्होंने  2011 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और 105 मैचों में 2994 रन बनाए,  जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए। साथ ही उन्होने  74 विकेट भी लिए। बेन स्टोक्स  ने  गेंद और बल्ले से   वनडे क्रिकेट के तहत  कई यादगार प्रदर्शन किए।2019 के  विश्व कप फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था और भारत को पहली बार चैंपियन बनाने का काम किया।