Samachar Nama
×

पूर्व  कोच Ravi Shastri ने दिया सुझाव, कैसे क्रिकेटरों का वर्कलोड किया जा सकता है कम

“वो डरपोकों की तरह खेल रहे थे”, पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने टीम इंडिया पर दागे आरोपों के बाण

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इन दिनों  क्रिकेट  बिजी शेड्यूल की समस्या से जूझ रहा है ।खिलाड़ियों पर भी वर्कलोड बढ़ रहा है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच  रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है  कि कैसे क्रिकेटरों के  वर्कलोड को कम किया जा सकता है ।  टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टी 20 द्विपक्षीय सीरीज में कटौती की मांग  की  है और इसकी जगह फ्रेंचाइजी  क्रिकेट को बढ़ावा देने की वकालत  की है ।

PAK vs SL पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने रचा इतिहास, गावस्कर और बाबर आजम के क्लब में मारी एंट्री
 


“वो पहले शेर थे अब भीगी बिल्ली बन गये है”, टीम इंडिया पर दागे पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने आरोपों के बाण

दरअसल  आईसीसी   के अगले  फ्यूचर टूर प्रोग्राम   के हिसाब   से टी 20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है । आईपीएल के लिए भी ढाई महीने की खास विंडो   होगी। कई     प्रारूप में  एक साथ खेलने पर खिलाड़ियों पर लोड बढ़ रहा है । रवि शास्त्री ने कहा , मैं द्विपक्षीय सीरीज को लेकर  थोड़ा  सतर्क हूं  खासकर टी 20 क्रिकेट में ।

SL vs PAK पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से दी मात, अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी

“वो पहले शेर थे अब भीगी बिल्ली बन गये है”, टीम इंडिया पर दागे पूर्व हेडकोच Ravi Shastri ने आरोपों के बाण

काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो  रहा है  , जिसे  बढ़ावा  दिया जा सकता है  फिर चाहे किसी  भी देश में हो- भारत , वेस्टइंडीज या पाकिस्तान। उन्होंने साथ ही कहा  कि आप कम द्विपक्षीय सीरीज खेल सकते हो   और फिर एक साथ  ही विश्व  कप में खेल सकते हो ।

IND VS WI  टीम इंडिया पर बोझ बन चुका इस बल्लेबाज का वेस्टइंडीज दौरे पर होगा इम्तिहान

IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

 आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अहमियत बढ़ जाएगी। लोग इन्हें देखने को लेकर उत्सुक रहेंगे। कई  खिलाड़ी  वर्क लोड  नहीं झेल पा रहे हैं और उन्हें चोटों का सामना भी करना पड़ रहा है। यही नहीं    बेन स्टोक्स जैसे  स्टार खिलाड़ी  ने तो    संन्यास का ऐलान भी किया है। बेन स्टोक्स के संन्यास के पीछे का कारण वर्कलोड को ही माना जा रहा है।

IPL 2022, CSK vs KKR, ‘मजा नहीं आ रहा है’, कमेंट्री की दुनिया में वापसी करने वाले Ravi Shastri क्यों हुए ट्रोल ?

Share this story