Samachar Nama
×

SL vs PAK पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से दी मात, अब्दुल्ला शफीक के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी
 

SL vs PAK 0---111-11-1-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच  में  श्रीलंका  को 4 विकेट से मात देने का काम किया । पाकिस्तान की टीम ने चौथी पारी में  342 रनों का लक्ष्य हासिल करके  कमाल कर दिया ।  पाकिस्तान की टीम ने  ये  मैच अब्दुल्ला शफीक  की नाबाद  160  रन की पारी के दम पर जीता । जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है ।

IND VS WI  टीम इंडिया पर बोझ बन चुका इस बल्लेबाज का वेस्टइंडीज दौरे पर होगा इम्तिहान
 

SL vs PAK 0---111-11-1-

 अब्दुल्ला शफीक ने   408 गेंदों का सामना करते हुए  7 चौके और   एक छक्का लगाया।    पाकिस्तान के लिए कप्तान  बाबर आजम ने  55, मोहम्मद रिजवान ने  40 और इमाम उल हक ने 35 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 19 रन बनाए। वैसे  तो पाकिस्तान के सामने     जीत के लिए  विशाल लक्ष्य  रखा था ।

India tour of Zimbabwe  जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया, शेड्यूल आया सामने 
 

SL vs PAK 0---111-11-1-

टीम की अच्छी शुरुआत रही और फिर  अब्दुल्ला शफीक ने कुछ विकेट   गिरने के बाद पारी को संभाला । टीम ने  127.2  ओवर में 6 विकेट खोकर 342  रन का लक्ष्य  हासिल कर लिया  और 4 विकेट से जीत दर्ज की।मैच की पहली पारी में श्रीलंका की टीम   ने 222 रन बनाए।

Virat Kohli के नए डांस ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, Video हुआ वायरल
 

SL vs PAK 0---111-11-1-

वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी   तो 150रन से भी कम में  ऑलआउट हो सकती थी, लेकिन आखिरी  विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम और नसीम शाह ने अच्छी साजेदारी कर टीम को  218 रन  तक पहुंचाया।दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने सभी   विकेट खोकर  337 रन बनाए और इस तरह  पाकिस्तान के सामने 342 रनों का लक्ष्य रखा गया। पाकिस्तान के लिए  श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं था।
SL vs PAK 0---111-11-1-

Share this story