IPL 2022 कहां देख सकते हैं मैचों का LIVE प्रसारण , सामने आई चैनलों की पूरी लिस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में रोमांचक कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं । लीग में शनिवार को डबल हेडर जहां चार टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच के तहत केकेआर का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।
IPL 2022 RCB vs SRH हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज होगी भिड़ंत , जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दोनों टीमों के बीच मुकाबला डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30बजे से खेला जाएगा।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।इसके अलावा दूसरे मैच के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से आमने -सामने होंगी। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।
IPL 2022KKR vs GT ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानिए किस टीम को मिलेगा फायदा
वैसे आपको बता दें कि आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों के द्वारा किया जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर मैच का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के अलावा तमाम भारतीय भाषाओं में हो रहा है। हम यहां चैनलों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं।
IPL 2022 KKR vs GT कोलकाता की टक्कर गुजरात से, जानिए दोनों की प्लेइंग 11 में कौन से खिलाड़ी होंगे
केकेआर और गुजरात के बीच होने वाले मैच को और सनराइजडर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीचहोने वाले मैच का लाइव प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स चैनलों के द्वारा देख सकते हैं।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है।आईपीएल से जुड़े सभी ताजा अपडेट समाचारनामा डॉटकॉम पर प्राप्त कर सकते हैं। आईपीएल 2022 अपना आधा सफर तय करने के करीब है।ऐसे में टूर्नामेंट के हर दिन के मैच रोमांच बढ़ाते ही जा रहे हैं।आईपीएल इस सीजन में दस टीमों ने भाग लिया है जिसमें टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
चैनलों की लिस्ट--
Star Sports 1
Star Sports 1HD
Star Sports 2
Star Sports 2HD
Star Sports Hindi
Star Sports Hindi 1HD
Star Sports Select 1
Star Sports Select 1HD
Star Sports Star Gold
Star Sports Gold HD