×

IND vs SA भारत- दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  पांच टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला   विशाखापट्टनम के डॉ वाय  एस राजशेखर  रेड्डी एसीए वीडीसीए  क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 14  जून को मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से  शाम  7 बजे से शुरु होगा, मैच में टॉस करीब  6.30 बजे होगा।

IND vs SA 3rd T20 Dream11 Prediction इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी 11 ,  इसे बनाएं कप्तान
 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  तीसरे टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच का लाइव  प्रसारण  आप  स्टार स्पोटर्स के चैनल- स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है। 

Bhuvneshwar Kumar का मुरीद हुआ ये दिग्गज, T20WC को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

 टीम  इंडिया के लिए  सीरीज के तीसरे टी 20 मैच के तहत करो या मरो की स्थिति है ।   अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो     हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। इस वक्त मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से आगे  है और उसे सीरीज गंवाने का   खतरा मंडरा  रहा है।

IPL  खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार, BCCI को होने वाली है बंपर कमाई

टीम इंडिया  टी  20 विश्व कप से पहले घरेलू धरती पर टी 20 सीरीज गंवाती है  तो यह उसके लिए  शर्मनाक होगा। मौजूद सीरीज में भारतीय टीम   के खराब  प्रदर्शन  की    कई वजहें हैं।   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  जारी टी 20 सीरीज से  नियमित  कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और       विराट कोहली जैसे  बड़े सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी 20 सीरीज के लिए पहले केएल राहुल को  कप्तान बनाया   गया था, लेकिन  वह चोट की वजह से बाहर गए  ।इसके बाद टी 20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कमान सौंपी गई।