×

IPL 2022 RR vs LSG राजस्थान और लखनऊ के मैच में कैसी होगी पिच, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  20 वें मैच में  राजस्थान रॉयल्स का सामना   लखनऊ सुपरजायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार को  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूद सीजन के तहत ये दोनों ही टीमें अंक तालिका में काफी  अच्छी स्थिति में हैं और यह मैच जीतकर  अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी।दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है, ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ेगा, कुछ  कहा नहीं जा सकता है।

IPL 2022 CSK vs SRH Highlights चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच
 

इस सीजन में राजस्थान को अपने खेले 3 मैचों में से  दो के  तहत जीत मिली है। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स  ने   अपने खेले  4 मुकाबलों में से तीन के तहत जीत दर्ज की है। लखनऊ  अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर है।
 IPL 2022 RCB VS MI  बैंगलोर-मुंबई के बीच टक्कर, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 

पिच और मौसम का हाल --
मुंबई के वनखेड़े  स्टेडियम की  पिच में अच्छा उछाल रहता है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं पुरानी गेंद से बल्लेबाजी करना आसान रहता है । पावरप्ले में गेंदबाज ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं। ओस गिरने की वजह से यहां की  पिच पर  दूसरी पारी में बल्लेबाजी बहुत आसान हो जाएगी।

दूसरी पारी के आखिरी ओवरों में रन बनाना बहुत आसान होगा। इस मुकाबले के दौरान ही मुंबई में बारिश की संभावना  नहीं है ।  पर    गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। दिन के   वक्त तापमान 34 डिग्री के  करीब रहने की उम्मीद है ।  तो वहीं रात के वक्त  तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा।  इसके अलावा  नमी 62 फीसदी के  करीब रहेगी।दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने  फैसला लेना चाहेंगी।
 


संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान की संभावित टीम
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग/जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

लखनऊ की संभावित टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस/मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।