×

T20 WC 2022 में PAK के खिलाफ जीत के लिए Team India को क्या करना चाहिए, Shoaib Akhtar ने बताया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया की  धरती पर  होने वाले  टी 20 विश्व कप  2022 में  भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी ।  इस   महामुकाबले को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है।  पिछले साल   टी 20विश्व कप 2021 में    पाकिस्तान ने  भारत को  10 विकेट से करारी मात दी थी । पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ  हारने के बाद  भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

French Open 2022 Rafael Nadal के ऐसा करने से इम्प्रेंस हुए सचिन -शास्त्री , ट्वीट कर कही ये बात
 


लेकिन इस बार अब कहा जा रहा है कि भारत  अपनी हार का बदला लेने वाली है।इस साल  भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप में होने वाले मैच को लेकर  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब  अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने   कहा , भारत अपनी  भूमिकाओं  को परिभाषित किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक रैंड टीम का चयन नहीं करे । मुझे लगता है। प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी   से करना चाहिए।

IND vs SA KL Rahul की कप्तानी का होगा टेस्ट,  फेल हुए तो फिर कटेगा पत्ता 

और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी। यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा।  साथ ही  उन्होंने कहा कि   एमसीजी  का विकेट   अच्छा खेलता है ।  दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए  आदर्श होगा।

IND VS WI  के बीच होने वाली सीरीज का प्रसारण होगा इन चैनलों पर, जानकारी आई सामने

1 लाख की भीड़  होगी, जिसमें से  70 हजार भारत का समर्थन करेंगे तो दबाव पाकिस्तान पर होगा। इस साल टी 20 विश्व कप  में  भारतीय टीम पर दबाव होगा कि  वह हर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे। पिछले साल के  टी 20 विश्व कप को छोड़ दिया जाए तो  भारत का  विश्व कप में पाकिस्तान के    खिलाफ अजेय रिकॉर्ड है।