French Open 2022 Rafael Nadal के ऐसा करने से इम्प्रेंस हुए सचिन -शास्त्री , ट्वीट कर कही ये बात
टेनिस/क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी खेल भावना से हर किसी का दिल जीत लिया। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी राफेल नडाल से इम्प्रेस हुए हैं। तेंदुलकर और शास्त्री राफेल नडाल की खेल भावना की तारीफ की है। बता दें कि शुक्रवार को फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में राफेल नडाल और अलेक्जेंडर ज्वेरेव आमने -सामने हुए।
IND vs SA KL Rahul की कप्तानी का होगा टेस्ट, फेल हुए तो फिर कटेगा पत्ता

मुकाबले के दौरान अलेक्जेंडर ज्वेरेव चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें बीच में ही मैच छोड़ना पड़ा । अलेक्जेंडर ज्वेरेव के चोटिल होने पर राफेल नडाल मुकाबला जीत गए थे लेकिन खेल भावना दिखाते हुए अलेक्जेंडर ज्वेरेव से कोर्ट पर काफी देर बातचीत की । साथ ही उनकी चोट का हाल चाल जाना ।
IND VS WI के बीच होने वाली सीरीज का प्रसारण होगा इन चैनलों पर, जानकारी आई सामने

नडाल ने जैसा अलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ व्यवहार किया , उसकी खेल जगत में तारीफ हो रही है। अलेक्जेंडर ज्वेरेव जब चोटिल होकर मैच छोड़कर बाहर जा रहे थे तो उस वक्त नडाल भी उनके साथ थे। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने राफेल नडाल की खेल भावना की तारीफ ।
Rafael Nadal ने अपने जन्मदिन को बनाया खास, French Open 2022 के फाइनल में मारी एंट्री

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, नडाल द्वारा दिखाई गई विनम्रता और चिंता ही उन्हें इतना महान और खास बनाती है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में लिखा, यही कारण है कि खेल आपको रुला सकता है । रेव आप वापसी करेंगे। राफेल नडाल की खेल भावना, विनम्रता, शानदार और सम्मानजनक।राफेल नडाल 14 वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे है, लेकिन खेल से ज्यादा उनकी खेल भावना ने फैंस का दिल जीता है।नडाल के पास अब 23 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।

This is why sport can make you cry. You will be back @AlexZverev. @RafaelNadal - Sportsmanship, humility. Just brilliant and respect 🙏🙏🙏 #FrenchOpen2022 #RolandGarros pic.twitter.com/n5JFNFK7r1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022
The humility and concern shown by Nadal is what makes him so special.#RolandGarros pic.twitter.com/t7ZE6wpi47
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 3, 2022

