Samachar Nama
×

IND vs SA KL Rahul की कप्तानी का होगा टेस्ट,  फेल हुए तो फिर कटेगा पत्ता 

साउथ अफ्रीका सीरीज में KL Rahul इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं Playing XI में मौका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ  9 जून से  पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस टी 20 सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि टीम की कप्तानी  केएल राहुल को सौंपी गई है ।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में बतौर कप्तान केएल राहुल का  असली टेस्ट होने  वाला है। दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली,  जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को  भी  आराम दिया गया है।

IND VS WI  के बीच होने वाली सीरीज का प्रसारण होगा इन चैनलों पर, जानकारी आई सामने
 

kl-rahul-

केएल राहुल   अब  तक बतौर कप्तान  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस बार उनके पास कप्तान के रूप में कमाल करने का बड़ा मौका होगा। अगर     दक्षिण अफ्रीका के   खिलाफ टी 20 सीरीज में   हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान खराब प्रदर्शन करते हैं तो  फिर  भविष्य में शायद ही उन्हें टीम इंडिया  की फुलटाइम कप्तानी का मौका मिले।

Rafael Nadal ने अपने जन्मदिन को बनाया खास, French Open 2022 के फाइनल में मारी एंट्री

KL राहुल टॉप-10 T20 Rankings में इकलौते भारतीय, गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीयों का दबदबा हुआ खत्म

वैसे भी भारतीय टीम में    ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह,  हार्दिक पांड्या और  श्रेयस अय्यर  पहले से ही तैयार  हैं जो  केएल राहुल  का कप्तानी के रेस से पत्ता काट सकते  हैं। आपको बता दें कि  इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने  कप्तानी की थी ।

शादी के बाद Deepak Chahar को बहन मालती ने दी सलाह, कहा- हनीमून के दौरान पीठ का ध्यान रखना

IPL 2022: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जब प्लेइंग-XI में नहीं मिला था मौका’, KL Rahul ने बयां किया दर्द

भारत का इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने सूफड़ा साफ किया थाा।  भारतीय टीम  के चयन समिति के एक  सदस्य ने खुद कहा, केएल राहुल के पास  बतौर कप्तान  खुद को   साबित करने का मौका  है, सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर उनके पास  भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ही हैं।ऐसे में संभावित  भारतीय कप्तान  के रूप में केएल  राहुल के लिए यह असली परीक्षा  होगी।मैं यह नहीं कहूंगा कि वो दबाव में होंगे , लेकिन एक बात तय है कि इस सीरीज में बतौर कप्तान उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की पैनी नजर  जरूर   रहेगी।

11 साल के बच्चे की मदद के लिए KL Rahul ने पेश की दरियादिली की मिसाल, हाथ बढ़ाया आगे

Share this story